IND vs SL 2021: भुवनेश्वर कुमार ने उपकप्तान बनने पर दिया बड़ा बयान, कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कही ये बात

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ अपने  मिशन की शुरुआत करेगी। इस दौरे के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सीनियर होने के नाते उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। ​वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के कोच हैं। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस बीच, भुवनेश्वर ने टीम का उपकप्तान बनने पर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ कागजों पर ही उपकप्तान हैं और उनका काम पहले जैसा ही है।

 

स्टार स्पोटर्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में बात करते हुए भुवी ने कहा, ‘ हां, कागजों पर यह मेरी जिम्मेदारी (उपकप्तान) है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि चीजें बदलेगी। एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरा काम अन्य खिलाड़ियों की मदद करना और स्किल्स तथा मेंटल हेल्थ में सुधार करना होगा। टीम इंडिया का उपकप्तान बनना मेरे लिए एक सम्मान और जिम्मेदारी की बात है। इसलिए, मैं उन चीजों को जारी रखने की कोशिश करूंगा जो मैं कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।’

टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक भुवनेश्वर ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कोच बनाए गए राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ मैं उनके (राहुल द्रविड़) के खिलाफ खेल चुका हूं और जब मैं टीम में शामिल हुआ तो वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा थे। इसलिए मेरे पास उनके साथ ऐसी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन जब मैं नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) पहुंचा तो हमने कुछ बातें कीं। मैं उनके साथ काम करना चाहता था और मैं भाग्यशाली हूं कि वह अभी इस टीम के कोच हैं। कई युवा खिलाड़ी भारत-ए के लिए उनके अंडर में खेले हैं। इसलिए हम उनके मार्गदर्शन में काम करना चाहते हैं और उनसे  सीखना चाहते हैं। हम यह समझना चाहते हैं कि वह इतने लंबे समय तक उस स्तर पर चीजों को कैसे मैनेज करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *