बदलते मौसम और प्रदूषण का असर अकसर हमारे बालों और स्किन पर आता है। इसी वजह बालों और स्किन को हमारी स्पेशल केयर की जरूरत होती है। स्किन को लिए तो हम नाइट और डे केयर रूटीन को फॉलो कर लेते हैं, लेकिन बालों को भूल जाते हैं। बालों को भी केयर की जरूरत होती है। ऐसे में बेजान बालों के रूखेपन से बचने के लिए आप घर में ही नारियल तेल और गुलाब जल की मदद से सिल्की और शाइनी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हेयर मिस्ट बनाने का तरीका और इसका इस्तेमाल।
कैसे बनाएं हेयर मिस्ट
सामग्री
3 चम्मच कोल्ड प्रेस्ज नैसर्गिक नारियल तेल
1 कप गुलाब जल
विधि
1 कप गुलाब जल में तीन चम्मच कोल्ड प्रेस्ज नैसर्गिक नारियल तेल को अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को ठंडा करें और एक स्प्रे बोटल में डालें ।
कैसे करें इस्तेमाल
–रात में सोने से पहले इसे अपने बालों पर स्प्रे करें।
-हेयप वॉश के बाद बोलों पर स्प्रे कर, सीरम की तरह इस्तेमाल करें।
-आप इसे बाल धोने से आधा घंटा पहले रूखे बालों पर स्प्रे करें।