इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय पेस अटैक काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ले सकते हैं। हालांकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया के गेंदबाजों का फीका प्रदर्शन देखने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने भी भुवी के टेस्ट टीम में ना होने पर हैरानी जताई है। बट ने कहा कि भुवनेश्वर भारत के बेस्ट स्विंग गेंदबाज हैं और वह जेम्स एंडरसन वाली कैटेगरी में आते हैं।
यूट्यूब शो क्रिकेटबाज पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, ‘मुझे लगता है भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में होना ही चाहिए था। जाहिर तौर पर वह भारत के बेस्ट स्विंग गेंदबाज हैं। वह उनको साथ तक लेकर नहीं आए। पिच से जिस तरह की स्विंग और सीम मिलती है, उनको टीम में होना चाहिए था। जिन गेंदबाजों ने डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला था वह सब हिट द डेक गेंदबाज थे। बॉल को रिलीज और स्विंग करने के मामले में अगर बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार जेम्स एंडरसन की सेम कैटेगरी में आते हैं। वह इस तरह के गेंदबाज हैं। इस लिए मेरे हिसाब से वह टीम में होने चाहिए थे, लेकिन दोबारा से वह उनकी टीम है। वह खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जानते हैं। शायद जो उन्होंने चुनी हो वह उनके लिहाज से बेस्ट टीम हो। लेकिन, मुझे यहां होना चाहिए था और उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने चाहिए थे।’
सलमान ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में आईपीएल 2021 एक अहम रोल अदा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल भी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले होगा, तो भारतीय खिलाड़ी भी वहां पर खेलेंगे। टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ी भी आईपीएल का हिस्सा होंगे। तो सभी को पिच, गेमप्लान और एवरेज स्कोर को काफी हद तक आइडिया हो जाएगा। सभी कंडिशंस से भी तालमेल बैठा लेंगे। अगर वर्ल्ड कप भारत में भी होता तो वहां की भी कंडिशंस पाकिस्तान के जैसे ही हैं।’ बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हैं, लेकिन यूएई में इस टीम ने भी काफी क्रिकेट खेली है।’