2 / 2मुरादाबाद। मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल शक्ति मत्री डा. महेंद्र सिंह…
मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल शक्ति मत्री डा. महेंद्र सिंह ने सर्किट में कहा कि बच्चों को कोविड से बचाने को समय से दवाई दें। इस दौरान उन्होंने बच्चों को उम्र के हिसाब से दवाई की डोज के बारे में जानकारी दी। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार दवाइयों के वितरण पर जोर दिया। इस दौरान एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त और जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों के लिए बच्चों के कोविड उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां प्राप्त मिला। दवाइया क्रमशः 1 वर्ष तक, 1 से 5 वर्ष तथा 5 से 12 वर्ष की अलग-अलग श्रेणियों में वितरित की जानी हैं। 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को वयस्कों वाली दवाइयां ही दी जानी है। निगरानी समितियों को दवाई उपलब्ध कराने के लिए लिफाफे और प्रिसकृप्सन (दवा की पर्ची) भी छपवाकर दी गई है। जिससे लोगों को डोज की जानकारी हो सके।