शेयर बाजार ने आज रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 53057.11 के नए शिखर पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 127 अंकों की उछाल के साथ 15,873 के स्तर पर। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी मंगलवार को 310 अंक की बढ़त के साथ 52,885.04 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,840.50 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में NIFTY NEXT 50 में 395.35 अंक, NIFTY MIDCAP 50 में 67.85 (0.92%) अंक NIFTY BANK में 255.60 (0.73%) और NIFTY FINANCIAL SERVICES में 123.55 (0.75%) अंकों की बढ़त दिख रही है।
अडाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल, चंद मिनटों में गौतम अडाणी की सपंत्ति 5 अरब डॉलर बढ़ी.
अडाणी टोटल गैस, अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों की कीमत में लगातार दूसरे दिन उछाल देखी जा रही है। इसकी वजह से ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति में चंद मिनटों में ही 5 अरब डॉलर से भी अधिक का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर की लिस्ट के मुताबिक अब गौतम अडाणी 67.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं।
वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त मारुति में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 230.01 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63.15 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,244.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
सोमवार का हाल: शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार
सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में बड़ी गिरावट से बाहर निकलते हुए 230 अंक की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 600 अंक से अधिक नीचे चला गया था। बाद में गिरावट से उबरते हुए इसमें तेजी लौटी और अंत में 230.01 अंक यानी 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 52,574.46 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.15 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,746.50 अंक पर बंद हुआ।