SBI ने ग्राहकों को लिए किया अलर्ट, कल 40 मिनट तक नहीं कर पाएंगे ये काम

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक की कुछ सेवाएं 20 जून यानि कल बाधित रहेंगी। ऐसे में अगर आप कोई भी काम इस दौरान करेंगें तो मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस की वजह से कल 40 मिनट तक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधा भी प्रभावित रहेगी।

बैंक की तरफ ट्वीट करते हुए कहा गया है, ‘हम बैंकिंग अनुभवों बेहतर बनाने के लिए 20 जून को 1 बजे से 1:40 तक मेंटेंनस का काम करेंगे। जिसकी वजह से इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधाएं बाधित रहेंगी।’

पिछले महीने भी मेंटेनेंस की वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल बैंकिंग प्लेटफाॅर्म के साथ-साथ  योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधाएं बाधित हुई थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है। मौजूदा समय में बैंक के देशभर में 22,000 हजार से ज्यादा की शाखाएं हैं। 31 दिसंबर 2020 तक 85 मिलियन उपभोक्ता इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *