रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ देशभर में 24 मार्च को रिलीज होनी तय हुई थी। फैन्स समेत फिल्म मेकर्स भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। इसकी वजह देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को टाल दिया गया है। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है कि फिल्म आखिर रिलीज कब होगी।
अक्षय कुमार लिखते हैं कि सूर्यवंशी एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जो हम लोगों ने खास आप सभी के लिए बनाया है। इसे बनाने में काफी मेहनत लगी और पूरा एक साल लगा। ट्रेलर को जो ऑडियंस ने रिस्पॉन्स दिया वह गजब का रहा। इससे साफ जाहिर हुआ कि यह फिल्म ऑडियंस को पसंद आएगी। हम भी उतने ही एक्साइटेड थे, जितने की फिल्म को लेकर आप और आपके परिवार के लोग। लेकिन COVID-19 (कोरोना वायरस) के तेजी से फैलने के कारण फिल्म के मेकर्स ने यह तय किया है कि सूर्यवंशी की रिलीज को थोड़ा टाल देते हैं। ऐसा हमने इसलिए किया है, क्योंकि हम आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जानकारी रखते हैं। इसलिए, अब सूर्यवंशी तब रिलीज होगी जब सही समय आएगा। आखिर, सुरक्षा पहले है। तब तक आप सभी लोग एक्साइटमेंट को बनाए रखें, अपना ख्याल रखें और मजबूत रहे। हम सभी लोग इस समस्या पर जल्द ही काबू पा लेंगे। टीम सूर्यवंशी।