जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावों में मुजफ्फरनगर में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल के समर्थन में 28 जिला पंचायत वार्ड सदस्य एकजुट होने का दावा करते हुए मेरठ रोड पर एक रिसोर्ट में शक्ति प्रदर्शन किया। हालांकि इसमें भाजपा के जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को न बुलाकर गैर भाजपाई सदस्यों को आमंत्रित किया गया था।
मेरठ रोड स्थित प्रमुख रिसोर्ट के हॉल में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के घोषित प्रत्याशी डा.वीरपाल निर्वाल के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी और प्रमोद उटवाल के साथ ही पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रूपेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे। जिला मंत्री राहुल गोयल व मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बैठक की व्यवस्था संभाली। इस बैठक में भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों के अलावा निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गोविंद, रजत, अरूण त्यागी, डा. इकराम, सचिन करानिया, अमरकांत, वीरेंद्र सिंह बिल्लू, राहुल ठाकुर, सलीम, मो.युनुस, शौकीन, रिहान अली, शाहनवाज, मो.मूसा और संजय रवि आदि जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा जिला पंचायत सदस्य के जोगेंद्र सिंह, विजय दुल्हेरा आदि मौजूद रहे। यहां पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने दावा किया कि उनके पास अब 28 सदस्यों का समर्थन है। इसके अलावा तीन सदस्यों का समर्थन भाजपा प्रत्याशी को और मिलेगा। भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल दो तिहाई से अधिक सदस्यों के समर्थन से विजयी होंगे।