बरेली के सिविल लाइंस के दुर्गा मंदिर में नाबालिग बाबा ने मंदिर के घंटे से मां की चुनरी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह लोगों ने शव को लटकते देखा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है।
दिल्ली के रहने वाले अशोक गिरी का बेटा विजेंद्र गिरी उर्फ चेतन गिरी पिछले कई महीनों से बरेली में रह रहा था। उसके मां-बाप की मौत हो चुकी है। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के बाबा गब्बर सिंह ने उसे चार माह पहले बड़े डाकखाने के पास दुर्गा मंदिर में रखवा दिया था। उसके साथ एक माली गौरव भी रह रहा था।लॉकडाउन के दौरान गौरव को मंदिर से निकाल दिया था। उस दौरान से विजेंद्र गिरी उर्फ चेतन की मंदिर की देखरेख कर रहे थे। रविवार रात को किसी वक्त चेतन ने मां की चुनरी को फंदा बनाकर घंटे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है। मामला आत्महत्या का है। बाबा चेतन गिरी की उम्र करीब 15 साल उनके परिवार में कोई नहीं है।