पत्नी के ब्लर फोटो विवाद पर इरफान पठान के सपोर्ट में उतरीं सफा बेग, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जो उनके पति को पत्‍नी का चेहरा धुंधला करने पर काफी खरी-खोटी सुना रहे थे। हाल ही में इरफान के बेटे इमरान पठान के सोशल मीडिया से एक फोटो शेयर की गई, जिसमें सफा बेग के चेहरे पर नकाब नहीं था, लेकिन उनका चेहरा एडिट करके ब्लर किया हुआ था। इस फोटो पर फैन्स ने इरफान को काफी भला-बुरा कहा। फोटो में इरफान और उनके बेटे ने मास्क नहीं लगाया था। सफा बेग ने भी मास्क नहीं लगाया, लेकिन फोटो देखने में ऐसा लग रहा था कि उन्होंने मास्क लगा रखा है।

सफा बेग ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी और वही तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, ‘मैंने इमरान का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और मैं ही उसमें पोस्ट करती हूं, ताकि जब वह बड़ा हो जाए, तब ये यादें देख सके। मैं यह अकाउंट संभालती हूं और खास कर इस तस्वीर की बात करें तो मैंने अपने चेहरे को खुद ब्लर किया था अपनी मर्जी से। यह मेरा फैसला था और इरफान का इससे कोई लेना देना नहीं है।’

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैंने कभी यह नहीं सोचा कि परिवार की एक सिंपल सी फोटो से बिना बात का विवाद खड़ा हो जाएगा। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मुझे कभी भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना पसंद नहीं है।’ पति का बचाव करते हुए सफा ने एक घटना को याद किया, जब वे अपने जन्‍म स्‍थान सऊदी अरब से भारत आई थीं। सफा ने कहा कि फरवरी 2016 में शादी के बाद कैसे इरफान ने पासपोर्ट ऑफिस में अपने सरनेम का उपयोग नहीं करने के लिए उनका समर्थन किया था। उस समय इरफान ने कहा था कि साइबर बुलिंग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *