उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रशासन ने एतियातन के तौर पर अति संवेदनशील सब्जी मंडी क्षेत्र में हलवाई खाना मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया है। पिछले दिनों कानून व्यवस्था की बैठक में डीएम के द्वारा पूर्व की भांति मस्जिद को ढकवाने के निर्देश दिए गए थे। इसी मस्जिद के नीचे कन्वरी गंज, सब्जी मंडी चौराहे पर व्यापारियों द्वारा टेसू के फूलों से जमकर होली खेली जाती है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास पीएसी तैनात कर दी गई है।
होली से पहले कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासन द्वारा सभी लोगों से मिल जुलकर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अधिकारियों के सामने अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि हम लोग शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। फिर भी शांतिभंग की धाराओं में पाबंद कर दिया गया है।