कोरोना संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 19,953 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से 338 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग मंगलवार रात को नियमित आंकड़े जारी नहीं कर सका था। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,043 नए मामले सामने आए थे जो कि 15 अप्रैल को एक दिन में आए 16,699 नए मामलों के बाद सबसे कम हैं।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 20394, शनिवार को 25219, शुक्रवार को 27047, बृहस्पतिवार को 24235, बुधवार को 25986, मंगलवार को 24149 और पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20201 नए मामले सामने आए थे। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर भी 30 प्रतिशत से नीचे आकर 26.73 प्रतिशत हो गयी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को संक्रमण की दर 29.56 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 36.2 प्रतिशत हो गयी थी। दिल्ली में कोविड-19 के कारण सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में अब तक कोरोना के 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में इस समय कोरोना वायरस के 90,419 एक्टिव मरीज हैं। कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं।