लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद घंटाघर पर एक माह से अधिक समय से सीएए के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन की बागडोर को संभालने को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुआ बवाल और लाठी-डंडे चले।
प्रदर्शन स्थल के पास फायरिंग भी हुई। पुलिस ने गोली चलाने वाले फ़ज़ल बेग नामक युवक को पकड़ा। फ़ज़ल बेग अधिवक्ता बताया जा रहा है। फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं।घंटाघर पर बड़ी संख्या में पुलिस व आरएएफ के जवान एवं अधिकारी मौजूद।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने घंटाघर पर आज घटी मारपीट व फायरिंग की घटना के बारे में कहा है कि इसका घंटाघर पर चल रहे धरना-प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होने बताया कि मारपीट करने वाले एवं गोली चलाने वाले अधिवक्ता को थाने पर ले जाया गया है तथा लाइसेंसी शस्त्र को कब्जे में ले लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।