इंसानियत और इमानदारी को दर्शाती है, सच्ची घटना पर अधारित बनी लघु फ़िल्म (the bag), जिसे सीतापुर जिले की रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है,इस फ़िल्म का निर्देशन किया है यूवा निर्देशक रॉनी शुक्ला ने,और इनका कहना है कि फ़िल्म की कहानी में बहुत सस्पेंस और मनोरंजन के साथ कलाकारो का दमदार अभिनय है जो कि दर्शको को बांधे रखेगा,और इसकी मुख्य भूमिकओं में नजर आएंगे थियेटर और फिल्मों के एक्टर गोपाल टंडन , पवन विक्रम , आशू चौधरी ,शिव श्याम मिश्रा, उपासना कृष्णा मिश्रा, अमित तिवारी बॉलीवुड एक्टर प्रदीप श्रीवास्तव और डॉ. मोहित तिवारी जी, दिलीप राठौर का बहुत योगदान रहा , ये फ़िल्म 14 अप्रैल को शाम 4 बजे जनक प्रॉडक्शन पे रिलीज़ हुई जो कि एक YouTube चैनल है ,
दर्शक खूब पसंद कर रहे इस फ़िल्म को।
प्रोडक्शन हमेशा सामाजिक विषयो पर फ़िल्म बनाता है ,जिससे समाज को एक अच्छा संदेश पहुंचे ,इस फिल्म के कलाकारों और निदेशक का कहना है कि अगर आप सब का ऐसे ही प्यार और साथ मिलता रहा तो आगे भी कई विषयो पर फ़िल्म बनाएंगे ।
फ़िल्म के मीडिया पार्टनर Impulse Cine Entertainments और Tv24 Live News चैनल है।
दर्शको को खूब आ रही है पसंद सच्ची घटना पर बनी फिल्म THE BAG
