बिहार में बढ़ते कोरोना संकट पर विमर्श के लिए राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे से सर्वदलीय वर्चुअल बैठक होगी। यह निर्णय शनिवार को राज्यपाल श्री चौहान के साथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी की राजभवन में आज हुई मुलाकात में लिया गया।
तय हुआ कि बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए राज्यपाल सचिवालय द्वारा सम्पर्क किया जाएगा। राज्यपाल से उप मुख्यमंत्री और संसदीय मंत्री की मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं राज्यपाल के सचिव राबर्ट एल चोंग्थू उपस्थित थे।
कोरोना से निपटने का सरकार के पास ब्लू प्रिंट नहीं : राजद
राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी ने संयुक्त बयान में बिहार सहित पूरे देश में बढ़ती कोरोना की लहर पर चिंता जाहिर की है। राजद नेताओं ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अभी कोई भी ब्लू प्रिंट तैयार नहीं किया है। कहा कि कोरोना मरीजों का उचित इलाज भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में नहीं हो रहा है। कहा कि कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराना कठिन हो रहा है। उन्होंने सरकार से अविलंब रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सावर्जनिक स्थलों पर कोरोना जांच, संक्रमितों को क्वारांटाइन करने की उचित व्यवस्था और दूसरे राज्यों से आने वालों के खान-पान की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।