जहां एक तरफ शिकारा मूवी को लेकर कश्मीरी हिन्दुओं मे रोष फैला हुआ है वही कश्मीर के ज्वलंत मुद्दे को बेबाकी से बयान करने वाली फिल्म ” श्रीनगर ” का ट्रेलर भी जारी हुआ, जिसके लेखक और निर्देशक सनोज मिश्र हैं ,
आज तक, न्यूज़ 24 और दैनिक जागरण जैसे ग्रुप ने श्रीनगर फिल्म को शिकारा से ऊपर बताया है
जिनकी पिछले साल रिलीज फिल्म ” राम की जन्मभूमि ” थी जो पूरे देश मे चर्चा का विषय थी ज़िसमे पहली बार खुलकर इस्लामिक कट्टरवाद और हलाला जैसे विषय को बहुत ही निर्भीकता से फिल्म मे दिखाया था ज़िसकी वजह से वो
शिकारा मूवी के बाद सनोज मिश्रा की फ़िल्म श्रीनगर का ट्रेलर लॉन्च होते ही दिखने लगा असर कश्मीर के जवलंत मुद्दे को बेबाकी से बयान करने वाली है ये फिल्म
जिनकी पिछले साल रिलीज फिल्म ” राम की जन्मभूमि ” थी जो पूरे देश मे चर्चा का विषय थी ज़िसमे पहली बार खुलकर इस्लामिक कट्टरवाद और हलाला जैसे विषय को बहुत ही निर्भीकता से फिल्म मे दिखाया था ज़िसकी वजह से वो कट्टरपंथी समुदाय के निशाने पर आ गए थे, उनपर देश भर मे कई मुकदमे दर्ज हूए और उनके घर पर सैकडों लोगों ने हमला कर ज़लाने की कोशिश की , श्रीनगर फिल्म राम की जन्मभूमि से पहले ही वो बना रहे थे लेकिन कट्टरपंथियों की धमकियों की वजह से इस फिल्म मे पैसा लगाने वाले हट जाते थे और फिल्म रुक जाती थी सनोज मिश्र फिर अन्य लोगों से बात कर फिल्म को पूरा
करने के लिए संघर्ष करते थे इसी क्रम में निर्माता दीपक पंडित के साथ संजय धिमान ब्रजेश सिंह रवि सुधा चौधरी के साथ वसीम रिजवी जैसे नाम जुडते गए कश्मीरी त्रासदी और कश्मीर का दर्द दुनिया तक पहुचाना आसान काम नहीं था विषम परिस्थितियों मे आतंक प्रभावित क्षेत्र अनंतनाग कुपवाडा श्रीनगर बांदीपुरा मे बिना किसी सुरक्षा के होशियारी से जान हथेली पर रखकर फिल्म शूट करना किसी चौपडा के बस की बात नहीं थी , मुस्लिम वेशभूषा मे सनोज मिश्र के साथ प्रदीप श्रीवास्तव एवं पूरी टीम राष्ट्रवाद की भावना से भरी थी और उनको कश्मीरी नरसंहार को लोगों तक पहुचाना था ज़िससे देश आगामी इस्लामिक कट्टरवाद और गजवा ए हिन्द के मंसूबों को समझ सके तथा कश्मीरी हिन्दुओं की घर वापसी का रास्ता साफ हो सके फिल्म बनकर रिलीज के लिए तैयार हैं।