संजू सैमसन बोले- राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाए जाने पर धोनी-विराट ने किया था मैसेज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को कप्तान बनाया है। इससे पहले स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था। सैमसन ने बताया कि जब उन्हें कप्तान बनाया गया, तो विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ने उन्हें मैसेज करके बधाई दी थी। सैमसन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इसके अलावा टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा और क्रिस मोरिस को लेकर भी सवालों के जवाब दिए।

धोनी से ली गई सीख को जानिए कैसे उनके खिलाफ इस्तेमाल करेंगे पंत

सैमसन ने बताया कि उनके कप्तान बनने की घोषणा से पहले उन्हें बता दिया गया था कि ऐसा होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बात खुद तक रखनी मुश्किल थी, तो उन्होंने अपने मां-बाप और पत्नी चारू से यह खुशखबरी शेयर की थी। सैमसन ने बताया कि जब इस खबर को पब्लिक किया गया तो उन्हें कुछ बहुत प्यारे बधाई संदेश मिले थे। उन्होंने कहा, ‘विराट भाई, धोनी भाई और रोहित भाई की ओर से मुझे कुछ प्यार बधाई संदेश मिले।’

केरल की अंडर-19 टीम और भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके सैमसन ने कहा कि वह कप्तानी को टीम की सेवा के रूप में देखते हैं। उनके हिसाब से कप्तान का काम होता है कि टीम में ऐसा माहौल मिले, जिससे टीम में हर शख्स एक-दूसरे को बैक कर सके। उन्होंने साथ ही कहा कि वह मानते हैं कि कप्तान उतना ही अच्छा होता है, जितनी की उसकी टीम अच्छी होती है। उन्होंने कहा, ‘2013 से मैं इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल रहा हूं। किसी टीम के लिए इतने साल खेलना और उसके बाद उसकी कप्तानी मिलना गर्व की बात है।’

बायो बबल को लेकर गांगुली ने भारतीय क्रिकेटरों की जमकर की तारीफ

संगकारा को लेकर उन्होंने कहा, ‘सांगा महान खिलाड़ी हैं, सिर्फ अपने क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि बात करने के लिए वह शानदार शख्स हैं। उनकी वजह से मेरे ऊपर से काफी दबाव कम हो जाता है। उनके टीम में होने से मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं।’ उन्होंने क्रिस मोरिस के टीम में रोल को लेकर कहा, ‘मैं उन पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता। हर किसी का टीम में बड़ा रोल होगा। हम मौरिस को लेकर एक्साइटेड हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *