भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हरा दिया है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया दूसरी पारी में 286 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 329 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड महज 134 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।
IND vs ENG, 2nd Test Day-4: भारत ने किया अंग्रेजों से हिसाब चुकता, दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीता
