अमेरिका के दक्षिण मैदानी क्षेत्र में हिमपात के साथ आये बर्फीले तूफान के चलते उड़ानें रद्द किये जाने और वाहनों का आवागमन प्रभावित होने के बाद अगले दिन सोमवार को पारा काफी लुढ़क गया और बिजली आपूर्ति रोक दी गयी। टेक्सास के इलेक्ट्रिक रिलायबिलिटी काउंसिल (इरकॉट) ने सोमवार तड़के बारी-बारी से बिजली काटना शुरू किया यानी हजारों घरों में थोड़ी थोड़ी अवधि के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी। डलास और ह्यूस्टन के आसपास तापमान शून्य के बहुत नीचे चला गया ।
PowerOutage.us वेबसाइट के अनुसार, टेक्सास में 40,88,064 उपभोक्ताओं के रात साढ़े आठ बजे के करीब पावर कट का सामना करना पड़ा।
काउंसिल ने ट्वीट किया, ”हम टेक्सास से अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की अपील करते हैं।” उसने लोगों से बिजली का उपयोग घटाने की अपील की। काउंसिल राज्य में बिजली आपूर्ति का प्रबंधन करती है। उसने कहा कि यातायात लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति रोकी जा सकती है।