LIVE IND vs ENG, 2nd Test Day-3: लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, विराट-अश्विन की जोड़ी ने किया टीम इंडिया को मजबूत

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी है। आज मैच का तीसरा दिन है। इस समय टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेल रही है। टीम ने पहली पारी में 329 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था। इस दौरान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई। स्पिनरों की मददगार पिच पर भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके।

1:22 AM: विराट-अश्विन की ने टीम इंडिया को थोड़ी राहत दी है। अब तक दोनों सातवें विकेट के लिए 42 रन जोड़ चुके हैं। इसी के साथ टीम की लीड 339 रनों की हो चुकी है।

11:01 AM: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आर अश्विन के संग मिलकर टीम की लीड 300 के पार पहुंचा दी है। वे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 126-6 है।

10:44 AM: भारत के खिलाफ इंग्लैंड के स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मोईन अली ने अब अक्षर पटेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को छठा झटका दिया है। टीम का स्कोर 106-6 है। 

10:40 AM: भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन पूरे कर लिए हैं। उनके साथ अक्षर पटेल सात रन बनाकर नाबाद हैं। टीम की बढ़त 300 के करीब है।

10:21 AM: ऑफ स्पिनर मोईन अली ने भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को ओली पोप के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया है। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान विराट कोहली अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। टीम की कुल बढ़त 281 रनों की हो गई है।

10:02 AM: टीम इंडिया के लिए चेन्नई टेस्ट का तीसरा दिन बुरा सपना साबित हुआ है, क्योंकि टीम ने 11 रन के भीतर ही रोहित, पुजारा और ऋषभ पंत जैसे बड़े विकेट खो दिए हैं। टीम को अब कप्तान विराट से उम्मीदें हैं जो 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 65-4 है।

09:43 AM: आज मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही है क्योंकि उन्हें तीन ओवर में ही चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा जैसे बड़े विकेट मिल गए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान विराट के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत आए हैं। भारत को यहां एक मजबूत पार्टनरशिप की जरूरत है।

09:35 AM: चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही, जहां पुजारा पहले ही ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्होंने 23 गेंदों पर 7 रन बनाए। भारत का स्कोर 55-2 है।

09:30 AM: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। आज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया है। टीम की बढ़त 250 के नजदीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *