प्याज अभी और आंसू निकालेगा या होगा सस्ता, जानें क्यों बढ़ रहे दाम

प्याज एक बार फिर आपके आंसू निकालने के लिए तैयार है।  बेमौसम बारिश और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का ही असर है कि एक महीने में प्याज के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। जो प्याज साल की शुरुआत में 25-30 रुपये किलो बिक रही थी, आज वही प्याज कुछ शहरों में 60 रुपये प्रति किलो के पार चली गई है।

प्याज के दाम में पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा उछाल हैदराबाद में आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 11 जनवरी 2021 को हैदराबाद में एक किलो प्याज की कीमत 34 रुपये थी। अब 26 रुपये उछाल के साथ यह 60 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 11 जनवरी की तुलना में 11 फरवरी को दिल्ली में प्याज के दाम में 19 रुपये, मेरठ में 20 रुपये, मुंबई में 14 रुपये, शिलांग में 10 रुपये, देहरादून में 7 रुपये, रांची में 5 रुपये और पटना में 3 रुपये प्रति किलो महंगा हो चुका है। वहीं नासिक, राजकोट, वारंगल, कोलकाता, नागपुर में प्याज इस दौरान 15 रुपये प्रति किलो तक सस्ता हो चुका है।

दिल्ली की बात करें तो यहां प्याज इस वक्त फुटकर  में 50-60 रुपये किलो बिक रही है। गाज़ीपुर मंडी में आम तौर पर प्याज 30 से 35 रुपए किलो बिकती है, लेकिन अब  भाव 40 से 45 रुपए किलो हो गए हैं। नई प्याज मार्च के पहले हफ्ते में आना शुरू होगी, जिसके बाद कीमतें नीचे आने की उम्मीद है।

प्याज महंगा होने की वजहें

  • पिछले साल दिसंबर-जनवरी के दौरान हुई बेमौसम बारिश से महाराष्ट्र में किसानों की प्याज की फसल बर्बाद हो गई। मंडी में सप्लाई घटी, जिसका असर अब कीमतों पर दिख रहा है। गुरुवार को नवी मुंबई के APMC मार्केट में प्याज की केवल 80-90 गाड़ियां ही आईं, जबकि आम दिनों में 150 गाड़ियां आती थीं।
  • APMC मार्केट में गुरुवार को प्याज का थोक भाव  30-40 रुपये प्रति किलो था। सप्लाई की दिक्कतों की वजह से देश की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी लासलगांव में प्याज का थोक रेट बीते 10 दिनों में 20 फीसद तक बढ़ा है।
  •  दूसरी बड़ी वजह डीजल की कीमतों का लगातार बढ़ना भी एक  है, क्योंकि माल ढुलाई महंगी हो गई है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 78.38 रुपये है।

एक महीने में कहां से कहां पहुंच गई प्याज की कीमत

शहर 11 जनवरी 2021 का रेट (Rs/Kg) 11 फरवरी 2021 का रेट (Rs/Kg) उतार-चढ़ाव
(Rs/Kg)
हैदराबाद 34 60 26
पालक्काड़ 36 56 20
मेरठ 30 50 20
दिल्ली 35 54 19
मुंबई 46 60 14
होशंगाबाद 22 36 14
कोष़िक्कोड 38 50 12
तिरुचिरापल्ली 42 53 11
धारवाड़ 35 46 11
शिलांग 50 60 10
एर्नाकुलम 45 55 10
तिरूनेलवेली 45 55 10
धर्मपुरी 38 48 10
पुडुचेरी 30 40 10
उज्जैन 20 30 10
वेल्लूर 40 49 9
पोर्ट ब्लैर 55 63 8
देहरादून 38 45 7
बेंगलुरु 38 45 7
चेन्नई 42 48 6
मैसूर 39 45 6
रांची 45 50 5
बालासोर 45 50 5
पणजी 44 49 5
भुवनेश्वर 43 48 5
गुड़गांव 40 45 5
सोलन 40 45 5
हल्द्वानी 40 45 5
डिंडीगुल 37 42 5
शिमला 35 40 5
दुर्ग 30 35 5
ग्वालियर 20 25 5
जम्मू 43 47 4
बारीपाड़ा 46 49 3
पटना 40 43 3
गंगटोक 48 50 2
मंडी 39 40 1
नासिक 38 36 -2
राजकोट 30 28 -2
कुड्डालोर 44 41 -3
अमृतसर 33 30 -3
वारंगल 34 30 -4
सम्बलपुर 45 40 -5
कोलकाता 55 47 -8
करीमनगर 34 23 -11
तुरा 63 50 -13
नागपुर 40 25 -15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *