स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को तुअर (अरहर) के भाव में 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। आज तुअर की दाल 300 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। वहीं खाद्य तेल बाजार में सोमवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव शनिवार की तुलना में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी लिए रहे। आज पाम तेल आठ रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका। तिलहन में सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए। कपास्या खली 40 रुपये प्रति 60 किलोग्राम महंगी बिकी।
मंडी भाव आज: अरहर के भाव में तेजी, दाल हुई महंगी, सोयाबीन रिफाइंड के भी चढ़े दाम
