कंगना रनौत का छलका दर्द, किसान आंदोलन के चलते एक महीने में गंवा दिए 15 करोड़ के प्रोजेक्ट

इंटरव्यू में कंगना रनौत कहती हैं, ‘पिछले एक महीने में करीब- करीब 12 से 15 करोड़ तक के विज्ञापन मैंने गंवा दिए हैं। इंडस्ट्री ने तो मुझे पहले से ही बॉयकॉट किया ही हुआ है। हर दिन मेरे पास समन आ रहे हैं, लेकिन आज मेरे पास सबूत है। ये वो सबूत है जो ग्रेटा ने ट्वीट किया था और फिर डिलीट कर दिया। इसमें कई बातों का साफ- साफ जिक्र है।’

रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत ने कहा, ‘उसने महामारी के बारे में अभी तक बात नहीं की है, यूएस कैपिटल हिल के दंगे के बारे में बात नहीं की है, लेकिन वह एक दिन उठती है और किसानों के बारे में ट्वीट करती है। उसने कम से कम 100 करोड़ इसके लिए दिए गए होंगे, वो यह पैसा कहां से ला रहे हैं?’

अर्णब से आगे बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘ग्रेटा, ये जो बच्ची है। इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। उसका ट्वीट भारत के लिए एक मास्टरस्ट्रोक है, उसे पद्मश्री मिलना चाहिए। इंटेलीजेंस एजेंसियों को ध्यान देना चाहिए। इस दौरान योगा और चाय शब्द का इस्तेमाल किया गया है। शायद यह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है।’ कंगना इंटरव्यू के आखिरी में कहती हैं, ‘ये सब सोची समझी साजिश है, साफ साफ यहां लिखा है कि रिहाना इस तारीख को इतने बजे ये पोस्ट करेगी। ये सब छह महीने से पहले से किया जा रहा है। 26 जनवरी को देश में जो आंतकी हमला हुआ, इस बारे में लिखा हुआ है कि हमला करो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *