राजस्थान में लगातार सर्दी का दौर जारी है। उत्तरी हवाओं के चलते यहां एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। कल प्रदेश के 12 जिलों में रात का तापमान पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, आज की बात करें तो मौसम विभाग ने भतरपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भीलवाड़ा में घनी शीतलहर का पुर्वानुमान जारी किया है। जबकि बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़, करौली, धौलपुर, टोंक, उदयपुर के कुछ इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। साथ ही चुरू, भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ जिले के कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की भी संभावना जताई है।
फिर बढ़ी ठिठुरन
अचानक फिर बढ़ी सर्दी से ठिठुरन भी बढ़ गई है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया है। सीकर और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान क्रमशः एक डिग्री और 1.8 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू, डबोक, चुरू, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, सीकर, चित्तौड़, भरतपुर और धौलपुर जिले का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज हुआ है।
उत्तरी हवा प्रभावी
जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। इससे उत्तरी हवा प्रभावी हो गई है। जिसके कारण पहाड़ी शीतलहर मैदानों को प्रभावित कर रही है। ये हालात अगले सप्ताह तक रहेंगे, क्योंकि एक और विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। अरब सागर में नमी आने की स्थितियां बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाएं सर्दी और बढ़ा सकती है।
कल का पुर्वानुमान
अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है।