लखनऊ विश्वविद्यालय : स्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं 28 जनवरी से, शेड्यूल जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं को कार्यक्रम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया। यह परीक्षाएं आगामी 28 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षाएं दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक व दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ए एम सक्सेना की ओर से देर रात यह कार्यक्रम जारी किया गया।  यह परीक्षा एमसीक्यू पैटर्न पर आयोजित की जाएगी।  उन्होंने बताया कि बीए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होकर चार मार्च तक होंगी। बीकॉम तीसरे सेमेस्टर 28 जनवरी से शुरू होकर आठ फरवरी व बीकॉम पांचवें सेमेस्टर 29 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक आयोजित होगी। इसके अलावा बीएससी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से 15 फरवरी तक व बीएससी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से 22 फरवरी तक होंगी।

बैकपेपर शुरू, मोबाइल के साथ पकड़ा छात्र
लविवि की बैकपेपर एवं इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गईं। दो पालियों में परीक्षा हुई। 2,458 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय भी कालीचरण पीजी कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे। व्यवस्था ठीक मिली। उसके बाद न्यू लॉ ब्लॉक में परीक्षा का हाल भी देखा। परीक्षा कक्ष न मिलने को लेकर काफी छात्र परेशान दिखे। अटल बिहारी ब्लॉक में बीए का छात्र मोबाइल के साथ पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *