प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज करते हुए आज राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने देश को लॉकडाउन के लिए तैयार किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने चीन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण के कारण दुनिया में लॉकडाउन लगाए जा रहे थे उस वक्त कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन में उनके हाल पर छोड़ दिया था, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘ऐसे समय में जब कुछ देशों ने अपने नागरिकों को चीन में बढ़ते कोरोना के बीच छोड़ दिया था, तब भारत, चीन में फंसे हर भारतीय को वापस लेकर आया। सिर्फ भारत के ही नहीं, हम कई दूसरे देशों के नागरिकों को भी वहां से वापस निकालकर लाए।” आपको बता दें कि पाकिस्तान की इमरान सरकार ने अपने नागरिकों को उस समय चीन में उनके हाल पर छोड़ दिया। इसके बाद पाकिस्तानी छात्रों ने पीएम मोदी से गुहार लगाई थी।