इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है

इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, कोरोना महामारी के बीच हुई इस दुर्घटना के बाद तमाम सारे तथ्य सामने आए और लोगों में उत्सुकता बनी कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ ,
इस विषय को लेकर फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा और निर्माता मारुत सिंह ने पटना जाकर सुशांत सिंह के परिजनों से मुलाकात की और वही से उन्होंने इस विषय पर फिल्म बनाने की घोषणा की , हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि यह फिल्म उनकी बायोपिक नहीं होगी लेकिन हाल में जब फिल्म का पोस्टर कोमल नाहटा द्वारा रिलीज किया गया तो उस पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आपत्ति जताई ,
और सनोज मिश्र की फिल्म को बाय काट करने के लिए लोगों से अपील की जिसका असर यह हुआ कि पूरे देश में लगातार एक हफ्ते तक इस फिल्म को लेकर नकारात्मक माहौल बना रहा और फिल्म के निर्माता तथा निर्देशक को बहुत ही आलोचना झेलनी पड़ी फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है , उसके पहले ही यह फिल्म अपने स्तर पर बॉलीवुड में चर्चाओं में प्रथम स्थान पर है , फिल्म की आलोचना के बाद लोगों को लगा कि शायद निर्माता और निर्देशक इस फिल्म को नहीं बनाएंगे लेकिन हाल ही में फिल्म निर्देशक सनोज मिश्र ने यह बयान जारी किया के वह सुशांत सिंह के परिजनों से मिलकर अपना पक्ष उनके सामने रखेंगे तथा वह फिल्म को हर हाल में पूरा करेंगे , ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो गौरतलब यह है कि पिछले 25 सालों से फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा बॉलीवुड में सक्रिय हैं गांधीगिरी के साथ ही उन्होंने तराना द ब्लैक स्टोरी लफंगे नवाब श्रीनगर और राम की जन्मभूमि जैसी उल्लेखनीय फिल्मों का निर्देशन भी किया है , फिल्म के मुख्य पात्रों में आर्य बब्बर ,अपर्णा मलिक , राजवीर सिंह , नवल किशोर शुक्ला, प्रिया श्रेष्ठ , मुस्कान वर्मा , वरुण जोशी , आदित्य रॉय ,प्रदीप श्रीवास्तव और वंदना वर्मा की प्रमुख भूमिकाएं हैं ,
फिल्म को रेनू यादव ने लिखा है तथा फिल्म के अन्य पात्रों का चयन जारी है , फिल्म की शूटिंग मुंबई लखनऊ और पटना के लोकेशंस पर होनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *