लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा नीरज सिंह वरिष्ठ नेता भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में एवं युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष टिंकू सोनकर द्वारा आज सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एंटी कोरोना बॉक्स बनाकर एवं मास्क वितरित करके मास्क अप इंडिया अभियान चलाया । आज चिनहट युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गौरव राय ने चिनहट तिराहे पर एवं सब्जी मंडी में इन अभियान का आयोजन किया । इसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह, युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद अरुण राय, मण्डल अध्यक्ष भाजपा कमल
पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे । मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने गौरव राय को सौ मास्क का पैकेट देके आयोजन के लिए सम्मानित किया । जब यह अभियान चल रहा था तब धूप बहुत कड़ी थी लेकिन सेवा भाव में सभी लोग जुटे रहे और लगभग 200 मास्क बाटे गए ।
हर्षवर्धन सिंह ने कहा यह नीरज सिंह की देन है और इस अभियान को सभी कार्यकर्ता तेज़ी से जमीन पर उतार रहे है ।
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा इस अभियान की जानकारी रोज ले रहे हैं और यह मास्क अप इंडिया अभियान नीरज सिंह ने इसलिए चलाया है कि लोग घर से जब भी निकले मास्क के बिना ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बॉक्स अभियान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने के लिए हो रहा है । युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वहा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुष्प वर्षा कर धन्यवाद दिया ।
पार्षद प्रतिनिधि अरुण राय ने भाजपा नेता नीरज सिंह और सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इस मुहिम के लिए धन्यवाद दिया ।
सभी व्यापारियों ने भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को धन्यवाद प्रेषित किया और इस मुहिम की बहुत सराहना की ।