अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में सामान्य जनजीवन शुरू करने के लिए तीन चरणों की एक योजना का प्रस्ताव रखा है.
ट्रंप ने “ओपनिंग अप अमेरिका अगेन” योजना के तहत स्कूल और दफ़्तर फिर से खोलने के लिए तीन चरणों का प्रस्ताव पेश किया है और सभी राज्यों से गुज़ारिश की है कि वो इन सुझावों को लागू करने के बारे में विचार करें. योजना के अनुसार सभी चरण कम से कम 14 दिनों तक लागू रहेंगे.
गुरुवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया. ट्रंप का कहना था कि लंबे वक़्त तक अर्थव्यवस्था को बंद रखना कोरोना संकट से निपटने का उचित उपाय नहीं है.
दुनिया भर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 21.51 लाख से ज़्यादा हो गई है. कोरोना वायरस से अब तक 1.43 लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
कोरोना से सबसे ज़्यादा शिकार अमरीका के लोग हुए हैं, जहां 32 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां साढ़े छह लाख से ज़्यादा लोग अब तक संक्रमित हुए हैं.