अब कतर नहीं…इस देश का एयरपोर्ट बना दुनिया में नंबर वन, जानें कहां है भारत

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे अच्छे एयरपोर्ट के रूप में अपना खिताब फिर से मिल गया है. कोरोना महामारी के दौरान पिछले 2 साल ये खिताब कतर के पास था. हालांकि अब एक बार फिर इस एयरपोर्ट को फिर दुनिया के सबसे अच्छे एयरपोर्ट के रूप में चुना गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम दोहा के हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को और तीसरा स्थान टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे को दिया गया है. हालांकि इस लिस्ट में अमेरिका का नाम टॉप 10 देशों में भी शामिल नहीं है।

वहीं बात करें भारत की इसका एक भी एयरपोर्ट टॉप 20 में शामिल नहीं है. 100 एयरपोर्ट की लिस्ट में राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट इस लिस्ट में 36वें स्थान पर है जबकि बैंगलुरु 69वें स्थान पर है. इसके अलावा मुंबई 84वें स्थान पर है. इन तीन के अलावा भारत का कोई और एयरपोर्ट इस लिस्ट में शामल नहीं है।

चौथे और पांचवे स्थान पर कौन-कौन से एयरपोर्ट?

बता दें ये घोषणा यूके में स्थित स्काईट्रैक्स की ओर से की गई है. स्काईट्रैक्स दुनियाभर के यात्रियों से लिया गए सर्वे की रिपोर्ट को इकट्ठा करके एयरलाइन और एयरपोर्ट की रैकिंग करता है. इसके मुताबिक चौथे सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट के रूप में दक्षिण कोरिया के इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चुना गया है. इसके बाद पांचवें स्थान पर पेरिस के चार्ल्स डी गॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्च टॉप रैंक वाला उत्तरी अमेरिकी हवाईअड्डा था, जो इस साल 18वें स्थान पर था हालांकि पिछले साल ये 27वें स्थान पर था।

यहां देखिए टॉप 20 एयरपोर्ट की लिस्ट

  • सिंगापुर चांगी (3)
  • दोहा हमद (1)
  • टोक्यो हनेडा (2)
  • सियोल इंचियोन (5)
  • पेरिस चार्ल्स डी गाले (6)
  • इस्तांबुल (8)
  • म्यूनिख (7)
  • ज्यूरिख (9)
  • टोक्यो नरीता (4)
  • मैड्रिड बराजस (16)
  • वियना (19)
  • हेलसिंकी-वंता (11)
  • रोम फिमिसिनो (24)
  • कोपेनहेगन (17)
  • कंसाई (10)
  • सेंट्रेयर नागोया (12)
  • दुबई (14)
  • सिएटल-टैकोमा (27)
  • मेलबर्न (26)
  • वैंकूवर (28)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *