पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. इस्लामाबाद कोर्ट की ओर से इमरान खान के खिलाफ जारी किए गए गैर जमानती वारंट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. पिछले कुछ महीने में इमरान खान के खिलाफ अलग-अलग आरोपों में एक-दो नहीं बल्कि 76 मामले दर्ज किए गए हैं।
कुछ महीने पहले तक देश की सत्ता संभालने वाले इमरान खान के ऊपर मुकदमों की झड़ी लग गई है. यह बात हम नहीं खुद इमरान कह चुके हैं. इमरान खान ने 6 मार्च, 2023 को ट्वीट करते हुए अपने खिलाफ 76 मामलों को जिक्र किया था. ट्वीट में इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार की निंदा भी की थी और कहा था कि उनके खिलाफ अब तक 76 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में 37 ऐसे मामले दर्ज हैं जिसमें उन्हें सीधे तौर पर आरोपी बनाया गया है. इनमें कुछ मामले में पुलिस की ओर से दर्ज हैं तो कुछ संघीय जांच एजेंसी (FIA) की ओर से।
तोशाखाना मामले में चली गई इमरान की सदस्यता
इमरान खान के खिलाफ दर्ज मामलों में कई ऐसे हैं जो काफी चर्चा में रहे हैं. इनमें एक तोशाखाना मामला है. इमरान खान पर तोशाखाना में रखे गए गिफ्ट को सस्ते दामों में खरीदने और फिर उन्हें ज्यादा दामों में बेचने का आरोप लगा है. इस मामले में पाकिस्तान का चुनाव आयोग खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित करते हुए उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी है।
दूसरा चर्चित मामला महिला जज और पुलिस अधिकारी को खुलेआम धमकी देने से संबंधित है. पिछले साल 20 अगस्त को पीटीआई चीफ इमरान खान ने महिला जज जेबा चौधरी को अपने खिलाफ आदेश जारी करने को लेकर कोर्ट परिसर में ही धमकी दी थी. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
चार मामलों में गैर जमानती वारंट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ दर्ज मामलों में से अब तक चार में गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. हालांकि, इसमें से एक में उन्हें कोर्ट से राहत भी मिली चुकी है. महिला जज को धमकी देने के मामले में भी इस्लामाबाद कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी कर चुका है।
जज को धमकी देने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो इमरान खान को 29 मार्च तक अदालत के सामने पेश करें. इसी मामले में गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मंगलवार को इमरान खान के आवास पर पहुंची थी लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा।