आसानी से पढ़ सकते हैं iPhone के डिलीट हुए मैसेज, ये है तरीका

अगर आप iPhone यूजर हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन से जरूरी मैसेज गलती से डिलीट हो जाते हैं. ऐसे में आप काफी कोशिश करते हैं कि मैसेज को रिकवर करलें लेकिन आपकी हर कोशिश फेल हो जाती है. आज हम आपकी इस परेशानी का हल आपको बताएंगे कि कैसे आप डिलीट हुए जरूरी मैसेज या चैट को रिकवर कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसके लिए iOS 16 में गलती से डिलीट हुई चैट को रिकवर करने के लिए एक फीचर होता है जिसके बारे में ज्यादातर यूजर्स नहीं जानते हैं लेकिन आप इस फीचर की मदद से आपको पुराने डिलीट हुए मैसेज वापिस मिल जाएंगे।

इन बातों का रखें खास ध्यान

चैट रिकवर करने से पहले इन जरूरी बातों को ध्यान में रखें. इसके लिए सबसे पहले ये चेक करें कि आपका डिवाइस iOS 16 में अपडेट हो. Apple की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 16, iPadOS 16.1, या इसके बाद आए सभी वर्जन में यूजर्स डिलीट हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकता है. ऐसे में एक बात पर ध्यान दें कि आप सिर्फ पिछले 30 से 40 दिनों में डिलीट किए गए मैसेज या चैट को रिकवर कर सकते हैं. इससे ज्यादा दिन पुराने मैसेज को रिकवर नहीं किया जा सकता है. अगर आपने iOS 16 में अपडेट करने से पहले किसी मैसेज को डिलीट कर दिया है तो आप उस मैसेज को रिकवर नहीं कर सकते हैं।

चैट रिकवर करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. सबसे पहले ‘Conversation’ पेज पर जाकर ‘Edit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. कन्वर्सेशन पेज पर ‘Filter’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद’Show Recently Deleted’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब यहां पर उन मैसेजों के चैट को सिलेक्ट करें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं।
  5. अब ‘Recover Message’के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इन स्टेप्ल को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने पुराने मैसेज या चैट को रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए बस आपका आईफोन iOS 16 में अपडेट होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *