होलकर में बोलकर! हार स्वीकार, मगर Pak की तरह लोगों को नहीं करेंगे बोर

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान टीम को 76 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. तीसरा टेस्ट भी ढ़ाई दिन में ही खत्म हो गया. सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट भी 3 दिन ही चल पाए थे. हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 दिन में ही खत्म हो रहे टेस्ट मैच पर बड़ी बात कही।

रोहित ने इंदौर टेस्ट के बाद कहा कि हार स्वीकार है, मगर पाकिस्तान की तरह वो लोगें को बोर नहीं करेंगे. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने कहा कि भारत के बाहर भी मैच पूरे 5 दिन नहीं चल रहे हैं. ये स्किल्स के बारे में है।

पाकिस्तान में बोर हुए दर्शक

भारतीय कप्तान रोहित ने आगे कहा कि पाकिस्तान में 3 टेस्ट मैच को लोगों ने बोरिंग कहा था. हम इसे दिलचस्प बना रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान ने अपने पिछले 5 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 3 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें से 3 टेस्ट पूरे 5 दिन तक चले. न्यूजीलैंड के खिलाफ तो दोनों टेस्ट मैच ही ड्रॉ रहे।

रन बनाने की जरूरत

रोहित ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हमें कुछ और रन बनाने की जरूरत थी. कम रन बनने से हम निराश हैं. पहली पारी में हमनें काफी खराब क्रिकेट खेला. तीसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 विकेट लेने वाले नाथन लायन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि मैंने शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन का सामना नहीं किया, मगर मेरे लिए नाथन लायन भारत आने वाले सबसे बेहतरीन विदेशी स्पिनर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *