कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है। सरकार ने लोगों को घर से निकलने से मना किया है ताकि कोरोना के प्रसार रोका जा सके। ऐसे में पुलिस, डॉक्टर्स, नर्सेस, नगर निगर के कर्मचारी अपनी जान को खतरे में डालकर लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ काम कर रहे लोगों को आर्मी बताया है और उन्हें दिल से शुक्रिया कहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में उनके हाथ में एक बोर्ड नजर आ रहा है, जिसमें दिल से थैक्यू लिखा है। इसके साथ ही अक्षय ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से एक खास अपील की है।
वीडियो में अक्षय ने कहा, ‘दोस्तों, कल मेरी बात मुंबई पुलिस के एक अफसर से हुई। वे मेरे दोस्त हैं। उनकी एक बात ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा, कमाल है न अक्षय आप लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और हम लोग अपने घर जाने से डर रहे हैं। सारा दिन सड़क पर रहते हैं और इतने लोगों से मिलते हैं। हम बीमारियां परिवार को न दे दें, इसलिए घर नहीं जाते हैं।’