अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए. बाइडेन के साथ यह हादसा एयर फोर्स वन में चढ़ते समय हुआ. विमान में बैठने के लिए जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति सीढ़ियों को चढ़ना शुरू किए कुछ कदम बढ़ाने के बाद ही वो लड़खड़ा गए. हालांकि, समय रहते खुद को संभाल लिया और फिर तुरंत उठे और आगे बढ़ गए।
दोनों हाथों से खुद को संभाला
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइडेन जैसे ही एयर फोर्स वन में बैठने के लिए बोर्डिंग लैडर पर चढ़ना शुरू करते हैं कुछ कदम आगे बढ़ाने के बाद वो अचानक लड़खड़ा जाते हैं. उनके दोनों हाथ सीढ़ियों पर आ जाते हैं. समय रहते बाइडेन हाथ के सहारे खुद को संभालते हैं और फिर वापस सीढ़ी चढ़ने लगते हैं और अपने विमान के भीतर चले जाते हैं।
दो साल पहले भी हुआ था हादसा
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्हाइट हाउस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. करीब दो साल पहले भी बाइडेन के साथ कुछ इसी तरह का हादसा हुआ था जब वो ज्वाइंट बेस एंड्रयूज की सीढ़ियों पर गिरे थे. इस घटना के बाद बाइडेन कुछ देर तक असहज भी नजर आए थे. घटना के तुरंत बाद व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति पूरी तरह से ठीक हैं. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि तेज हवा की वजह से राष्ट्रपति के कदम लड़खड़ा गए थे।