महारत्न कंपनी ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, दिया 200 गुना रिटर्न

लॉन्ग टर्म शेयर इंवेस्टर को न केवल शेयर की कीमत में इजाफे का बेनिफिट मिलता है बल्कि लिस्टिड कंपनियों की ओर मिलने वाले रिवॉर्ड का भी फायदा मिलता है. जिसमें डिविडेंड, बोनस शेयर, शेयरों का बायबैक, राइट्स इश्यू आदि कुछ प्रमुख बेनिफिट शामिल हैं, जो लॉन्ग टर्म के शेयर इंवेस्टर्स को शॉर्ट टर्म इंवेस्टर्स से ज्यादा मिलते हैं. ये रिवॉर्ट निवेश के रिटर्न को कई गुना कर देते हैं. जो लोग जानना चाहते हैं कि ये लॉन्गटर्म रिवॉर्ड किसी के निवेश को कैसे प्रभावित करते हैं, उन्हें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड या बीपीसीएल शेयर प्राइस (BPCL Share Price) हिस्ट्री को देखने की जरूरत है।

यह महारत्न कंपनी अपने शेयर होल्डर को नियमित रूप से डिविडेंड देती आ रही है जबकि इसने 2000 से अब तक चार मौकों पर बोनस शेयरों की घोषणा भी की है. इसलिए अगर किसी निवेशक ने इस सरकारी महारत्न कंपनी के शेयर में निवेश किया है, तो इन चार बोनस शेयरों के कारण 1 लाख के निवेश की वैल्यू 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी।

कंपनी ने कब-कब दिए बोनस शेयर

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीपीसीएल ने साल 2000, 2012, 2016 और 2017 में बोनस शेयरों की घोषणा की थी. 20 दिसंबर 2000 को बीपीसीएल ने निवेशकों को 1:1 के रेश्यो से बोनस शेयर जारी किए. इसी तरह, कंपनी ने 13 जुलाई 2012 और 13 जुलाई 2016 को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया. फिर 13 जुलाई 2017 को, BPCL ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी कर दिए।

कुछ ऐसे होता है बोनस शेयरों का असर

पहले तीन 1:1 बोनस शेयरों के कारण, एक लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स जिसने 2000 की शुरुआत में बीपीसीएल के शेयरों में निवेश किया था, इसकी शेयर होल्डिंग में 8 गुना (2 x 2 x 2) तक बढ़ गई होगी. बाद में, 2017 में, महारत्न कंपनी ने 1:2 बोनस शेयर घोषित किए, जिसका अर्थ है कि शेयर होल्डिंग में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. क्योंकि कंपनी ने शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक दो शेयरों के लिए एक बोनस शेयर दिया. इसलिए, निवेशक की शेयर होल्डिंग 12 गुना (8 x 1.5) बढ़ गई।

5000 से 60 हजार हो गए शेयर

2000 की शुरुआत में, BPCL के शेयर की कीमत लगभग 20 रुपये प्रति शेयर थी. अगर किसी निवेशक ने बीपीसीएल के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे बीपीसीएल के 5,000 शेयर मिलते. ऊपर चर्चा किए गए चार बोनस शेयरों के बाद इन 5,000 शेयरों का 12 गुना होगा. इसका मतलब है कि 2000, 2012, 2016 और 2017 में बोनस शेयर जारी करने के बाद निवेशक के डीमैट अकाउंट में बीपीसीएल के शेयरों की कुल संख्या 60,000 हो गई होगी।

करीब 200 गुना का दिया रिटर्न

BPCL के शेयर की कीमत आज लगभग 335 रुपये प्रति शेयर है. इसका मतलब है, इन 23 वर्षों में किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी. इन 23 सालों में कंपनी ने निवेशकों को 200 गुना यानी 19,900 फीसदी का रिटर्न दे दिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *