भारत जोड़ो यात्रा के हाल ही में ख़त्म होने के बाद राहुल गाँधी जम्मू कश्मीर से वापस लौटे हैं। जिसके बाद उन्होंने कश्मीरी पंडितों की आवाज उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को पीएम तक पहुँचाने का प्रयास किया हैं।
राहुल गाँधी ने ट्वीट में लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों ने उनसे मुलाकात की और अपना दुःख बताया। कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। आशा है कि आप इस विषय पर उचित कदम उठाएंगे।
बतादें कि हाल ही में राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा से वापस आये हैं। जो कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू कश्मीर तक गयी। इस यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने देश के विभिन्न राज्यों में पैदल चल कर किसानों व युवाओं उनका हाल जाना हैं।