केशव प्रसाद मौर्या ने एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि “शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई। बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया हैं। मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया, हो गया हैं। समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव व स्नातक एमएलसी चुनाव के नतीजे पूर्ण रूप से सामने हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमएलसी चुनाव की 5 सीटों में से 4 सीटों पर जीत हासिल की हैं। जबकि एक अन्य निर्दलीय चुनाव जीता है।
यूपी एमएलसी चुनाव में BJP की धाक नजर आ रही हैं। कानपुर स्नातक सीट पर बीजेपी के अरुण पाठक ने जीत दर्ज की हैं। BJP प्रत्याशी अरुण पाठक को 62501 वोट मिले हैं। उन्होंने सपा के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया हैं। जबकि कानपुर शिक्षक MLC सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की हैं।
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक MLC सीट पर बीजेपी जीती। बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने जीत दर्ज की। झांसी- इलाहाबाद शिक्षक चुनाव में BJP ने जीत दर्ज की। झांसी-इलाहाबाद से बीजेपी के बाबूलाल तिवारी ने जीत हासिल की हैं।
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक से बीजेपी की जीत। कद्दावर प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह करीब 17562 वोटों से जीते। देवेंद्र प्रताप सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की हैं। जीत दर्ज करने का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।