देश में कोरोना के दैनिक मामले 2,500 के पार

देश में कोरोना के दैनिक मामले 2,500 के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर भारी वृद्धि होने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान में कोरोना के 2,527 नये मामले सामने आए।

देश में बुधवार को 19,13,296 कोरोना टीके लगाये गये और देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,87,46,72,536 डोज दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,527 नये मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 4,30,54,952 हो गयी। पिछले 24 घंटों में 33 लोगों की मृत्यु के बाद कोरोना मृतकों का आंकड़ा पांच लाख 22 हजार 149 पर पहुंच गया। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों में 838 की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इनकी कुल संख्या 15,079 हो गयी है। इसी दौरान 1656 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,17,724 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.76 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर स्थिर है।

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 283 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 3,253 हो गयी है। इस दौरान 757 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1843282 हो गयी। इस अवधि में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,164 हो गया।

हरियाणा में सक्रिय मामलों में 191 की वृद्धि हुई है।राज्य में इस समय 1632 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 194 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 976291 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,618 पर स्थिर रहा।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 42 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 2613 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 242 बढ़कर 6467457 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या में 31 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 68781 पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *