फर्जी डॉक्टर के इंजक्शन लगाने के बाद दो को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
बारीपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक फर्जी डॉक्टर ने जानवरों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाई का इंजेक्शन दो लोगों को कथित रुप से लगा दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने बताया कि थाखुरमुंडा ब्लॉक के दो व्यक्ति अपना इलाज कराने के लिए शनिवार को फर्जी डॉक्टर के पास गए थे जिसने उन्हें इंजेक्शन लगा दिया। उनमें से एक को पीठ दर्द था।
पुलिस ने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद वे बीमार पड़ गए और उन्हें, बुखार, अतिसार जैसे लक्षण हुए हैं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मोहुलदिहा थाने के निरीक्षक आर कुलु ने कहा कि फर्जी डॉक्टर फरार हो गया है और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।