आरएसएस के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

आरएसएस के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

फरह। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन का आयोजन किया। स्वयंसेवक सुबह से ही दीन दयाल धाम के मैदान में जुटने लगे थे। पूर्ण गणवेश में हाथों में दण्ड लिए बैंडबाजे की धुन पर कदम से कदम मिलाते स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया। इसके पूर्व मैदान में ध्वज प्रणाम व राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने के लिए संकल्प लिया।

पथ संचलन में सबसे आगे चार पहिया वाहन चल रहा था जिसपर दोनो तरफ भगवान राम का विशाल चित्र लगाया गया था। उसके पीछे हाथ में चमचमाती तलवार लिए एक स्वयं सेवक चल रहा था। फिर गणवेश धारी बैंडबाजा वाले स्वयं सेवक तथा भारी संख्या में स्वयं सेवक पथ संचलन करते चल रहे थे।

संचलन दीनदयाल धाम से परखम चौराहा,क़स्बा फरह के मैन मार्केट होते फराह देवी मंदिर के मैदान में पहुंचा। वहां ध्वज प्रणाम के बाद प्रांत प्रचारक राम पाठक व हेमंत जी ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।

कहा कि संघ का लक्ष्य हिन्दू समाज को संगठित करना है। संघ व्यक्ति का निर्माण करता है। व्यक्ति, व्यक्ति से समाज का परिवर्तन करना है। तत्पश्चात पथ संचलन का समापन हुआ। इस अवसर पर सीओ रिफाइनरी धर्मेंद्र सिंह चौहान,थाना अध्यक्ष फरह राजकमल,एसएसआई सत्यवीर सिंह,एसआई कृष्ण स्वरूप पाल, एसआई नीरज सिंह, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *