बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार, वजह सुनकर हुई बेहोश
दहेज में कार न मिलने से नाराज दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं आए। दूल्हन पक्ष की तहरीर पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इलाके के मादीपुर निवासी युवती की शादी कमालुद्दीनपुर सलोन जिला रायबरेली निवासी विजय कुमार मिश्रा के साथ तय हुई थी। कुछ दिन पहले वरीक्षा व तिलक का कार्यक्रम हो गया था। 17 अप्रैल को बारात आनी थी।आरोप है कि बारात के दिन ही दूल्हा पक्ष से फोन आया कि पहले कार घर भेजिए या फिर पन्द्रह लाख रुपये कैश दीजिए। इसके बाद ही बारात आएगी।
यह सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई। इससे परेशान दुल्हन के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि कार देने के लिए बुक की गई थी। लेकिन शादी के दिन रविवार को दूल्हा पक्ष की मांग पूरा कर पाना संभव नही था। दूल्हा पक्ष की हरकत से परिवार शर्मशार हुआ। शादी से पहले वरीक्षा व तिलक कार्यक्रम में करीब आठ लाख रुपये दहेज दिए गए। इसके बाद भी इस तरह की हरकत की गई। दुल्हन के भाई ने विजय कुमार के साथ परिवार व रिश्तेदारों को इस षडयंत्र में शामिल करते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दूल्हा समेत परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है