डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती पर मोदी की श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। भारत की प्रगति में उन्होंने अक्षुण्ण योगदान दिया है। आज का दिन हमारे देश के लिये उनके द्वारा देखे गये स्वप्न को पूरा करने का संकल्प दोहराने का दिन है।”
कोविड टीकाकरण में 186.22 करोड़ टीके लगे
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (वेब वार्ता)। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 186.22 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 186 करोड़ 22 लाख 76 हजार 304 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1007 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 11 हजार 53 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 818 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख छह हजार 228 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 34 हजार 887 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83 करोड़ आठ लाख 10 हजार 157 कोविड परीक्षण किए गये हैं।