कम मामले सामने आने की वजह से कोविड-19 के बारे में ताजा जानकारी नहीं दी जाएगी: केरल सरकार
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के चलते अब से कोविड-19 के बारे में दैनिक आधार पर जानकारी नहीं दी जाएगी।
राज्य सरकार ने कहा, “संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी को देखते हुए अब कोविड-19 के बारे में ताजा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।”
इससे पहले, रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 223 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,35,971 हो गई। मृतकों की संख्या 68,365 तक पहुंच चुकी है।