लॉस एंजेलिस। मशहूर अमेरिकन सिंगर व एक्ट्रेस माइली सायरस कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। इसकी जानकारी खुद माइली ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। माइली ने ट्वीट कर लिखा- ‘दुनिया भर में ट्रैवल करना, एक रात में लाखों लोगों के लिए गाना और एक दिन में सैकड़ों प्रशंसकों से मिलना होता है तो कोविड होने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है। मैं कोरोना से संक्रमित हो गई हूँ। लेकिन, वर्ल्ड टूर निश्चित रूप से बेहद अच्छा रहा है।’ माइली के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिये माइली के तमाम चाहनेवाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। माइली सायरस हॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं। वह एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने बहुत सारे लाइव परफॉर्मेंस भी दिए हैं। दुनियाभर में माइली के चाहनेवालों की संख्या लाखों में हैं। माइली अक्सर अपने प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
कोरोना संक्रमित हुईं हॉलीवुड सिंगर माइली सायरस
