आईपीएल 2022 : बटलर की शतकीय पारी से राजस्थान ने आठ विकेट पर 193 रन बनाये

नवी मुंबई। अनुभवी जोस बटलर की शतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बटलर ने 68 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाये। उन्हें कप्तान संजू सैमसन (30) और शिमरोन हेटमायर (35) का अच्छा साथ मिला। बटलर ने सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की जबकि हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

सैमसन ने 21 गेंद की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया तो वही हेटमायर ने 14 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े। मुंबई के लिए बुमराह और टायमल मिल्स ने तीन-तीन विकेट लिये। बुमराह एक बार फिर किफायती साबित हुए, उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किये। मिल्स ने चार ओवर में 35 रन दिये। टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बटलर ने शुरुआती दो ओवरों में जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

बुमराह ने हालांकि तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल (01) को टिम डेविड के हाथों कैच कर मुंबई की पहली सफलता दिलाई लेकिन इस विकेट का बटलर पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये बासिल थंपी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके जड़े। राजस्थान ने इस ओवर से 26 रन बटोरे। पावर प्ले की आखिरी गेंद पर टायमल मिल्स ने देवदत्त पडिक्कल (07) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कर कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 48 रन था।

इसके बाद कप्तान सैमसन ने बटलर का शानदार तरीके से साथ दिया। दोनों ने संभलकर खेलते हुए मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ बड़ा शॉट खेलना जारी रखा। सैमसन ने 10वें ओवर में मिल्स के खिलाफ छक्का जड़ कर अपना हाथ खोला। इसके बाद 11वें ओवर में  मुरूगन अश्विन के खिलाफ सैमसन ने छक्का और बटलर ने छक्का और चौका लगाकर ओवर से 21 रन जोड़ टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। कीरोन पोलार्ड (46 रन पर एक विकेट) ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमसन को आउट कर मुंबई को तीसरी सफलता दिलायी।

शिमरोन हेटमायर ने क्रीज पर कदम रखते ही 17वें ओवर में पोलार्ड के खिलाफ लगातार दो छक्के और फिर लगातार गेंदों पर चौके जड़ ओवर से 26 रन बटोरे। उन्होंने मिल्स के अगले ओवर में भी छक्का और चौका जड़ा। बटलर ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर 66 गेंद में आईपीएल का अपना दूसरा शतक पूरा किया। बुमराह की अगली गेंद पर शिमरोन हेटमायर की आतिशी पारी को खत्म किया और फिर शानदार यॉर्कर पर बटलर को बोल्ड किया। मिल्स ने पारी की आखिरी ओवर में नवदीप सैनी (02) और रियान पराग (05) को आउट कर राजस्थान के स्कोर को 200 के अंदर रोक दिया। राजस्थान के बल्लेबाज आखिरी दो ओवर में 11 रन ही बना सके।

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा…

राजस्थान पारी:

जोस बटलर बो बुमराह 100

यशस्वी जायसवाल का डेविड बो बुमराह 01

देवदत्त पडिक्कल का रोहित बो मिल्स 30

संजू सैमसन का तिलक बो पोलार्ड 30

शिमरोन हेटमायर का तिलक बो बुमराह 35

रियान पराग का डेविड बो मिल्स 05

रविचंद्रन अश्विन रन आउट 01

नवदीप सैनी का किशन बो मिल्स 02

ट्रेंट बोल्ट नाबाद 01

अतिरिक्त: (लेग बाई: 05, वाइड: 06) 11

कुल योग: (20 ओवर में आठ विकेट पर) 193

विकेट पतन: 1-13, 2-48, -130, 4-183, 5-184, 6-185, 7-188, 8-193

 

गेंदबाजी:

बुमराह 4-0-17-3

सैम्स 4-0-32-0

थंपी 1-0-26-1

एम अश्विन 3-0-32-0

मिल्स 4-0-35-3

पोलार्ड 4-0-46-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *