मथुरा, । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होने वाले भारतीय नव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार (01 अप्रैल) को इस बार भी एक दिवसीय भारतीय नव वर्ष मेला आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन नववर्ष मेला समिति के तत्वावधान में सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज के मैदान में किया जाएगा। इसमें भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह होंगे। यह जानकारी बुधवार को नववर्ष मेला समिति के अध्यक्ष कमलेश अरोरा और महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव संयुक्त रूप से दी। मेला समिति के पदाधिकारी द्वय ने बताया कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए नव संवत्सर पर नववर्ष मेला वर्ष
2002 से शुरू किया गया। तभी से यह मेला प्रतिवर्ष लगता है। एक दिवसीय मेले का शुभारम्भ चैत्र कृष्ण अमावस्या एक अप्रैल को भूमि पूजन एवं हवन के साथ दोपहर एक बजे से होगा। प्रतियोगिताएं सायं 4 बजे से और मंचीय प्रतियोगिताएं सायं 5:30 बजे से होंगी। दीप प्रज्ज्वलन रात्रि 8:15 से होगा। इसमें कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्रीमद्जगद्गुरु नाभा पीठाधीश्वर स्वामी श्रीसुतीक्ष्ण देवाचार्य महाराज और मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह रहेंगे। समिति अध्यक्ष कमलेश अरोरा ने बताया कि मेले में कोई भी विदेशी वस्तु की बिक्री नहीं होती, सिर्फ स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री होती है। भारतीय संस्कृति के अनुसार मेले में आने वाले सभी आगुन्तकों को चंदन लगाकर स्वागत किया जाता है। मेला से वापस जाते समय नीम की कॉपल और मिश्री का प्रसाद भेंट किया जाता है।