ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने शतकीय साझेदारी करके बनाया बड़ा रिकॉर्ड
मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने शनिवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी की। भाटिया और मिताली के बीच तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रनों की साझेदारी हुई, जोकि महिला महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी और वनडे में दूसरी साझेदारी है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबलों में तीसरे विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले एलेक्स ब्लैकवेल और मेग लेनिंग ने 2012 में 180 रनों की जबकि एलेक्स ब्लैकवेल और एलीसा पैरी ने 2016 में 180 रनों की साझेदारी की थी।
मिताली ने इस मुकाबले में 96 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन की जबकि भाटिया ने 83 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली। भाटिया की महिला वर्ल्ड कप में यह पहला अर्धशतक है। वहीं, कप्तान मिताली के करियर यह 63वीं फिफ्टी है। दोनों खिलाड़ी उस समय बल्लेबाजी आईं जब भारत 28 पर ही अपने दोनों ओपनरों को खो चुका था। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले की बराबरी कर ली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम अब वर्ल्ड कप में 12 बार एक पारी में 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।