नहीं मिल रहीं टिकटें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बना दिया रिकॉर्ड

नहीं मिल रहीं टिकटें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बना दिया रिकॉर्ड

कहते हैं कि फिल्म अच्छी हो अगर तो बिना खास प्रमोशन के भी बॉक्स ऑफिस पर गोली की रफ्तार से भागती है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। फिल्म के बिजनेस में गजब की तेजी देखने को मिल रही है और फिल्म की अधिकतर कमाई माउथ पब्लिसिटी के जरिए ही हो रही है। यानि जो लोग फिल्म देखकर आ रहे हैं वही इसकी तारीफें कर रहे हैं और दूसरों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हालत ये है कि फिल्म की टिकटें भी आसानी से नहीं मिल पा रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्वीट किया, ‘द कश्मीर फाइल्स कमाल कर रही है। दूसरे दिन बिजनेस डबल से भी ज्यादा हो गया है। तकरीबन 139.44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है जो 2022 के बाद से लेकर अभी तक की सबसे

ज्यादा तेज ग्रोथ है।’ तरण आदर्श ने लिखा है कि पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, बॉक्स ऑफिस पर आग लगी हुई है। तरण आदर्श ने फिल्म के बिजनेस में आई तेजी देखकर लिखा, ‘ये तो बेजोड़ है। शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया और शनिवार को इसने 8 करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का अभी तक का कुल बिजनेस 12 करोड़ 5 लाख रुपये हो चुका है।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की है। हाल ही में फिल्म के निर्माता और निर्देशक पीएम मोदी से मिले थे और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। बात करें ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी की तो फिल्म उस कड़वे सच को दिखाती है जिसे हमेशा दबाने की कोशिस की गई है। फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय और उनकी तकलीफ को बयां करती है जो उन्होंने 1990 के दौर में झेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *