फ्लैट खरीदारों से कर चुका ठगी, दुबई भाग रहा बिल्डर गिरफ्तार

फ्लैट खरीदारों से कर चुका ठगी, दुबई भाग रहा बिल्डर गिरफ्तार

गाजियाबाद के नंदग्राम पुलिस ने करीब 50 फर्जी कंपनियां खोलकर 800 से ज्यादा फ्लैट खरीदारों व अन्य लोगों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले रेड एप्पल सोसायटी, मंजू जे होम्स प्राइवेट लिमिटेड व आईडिया बिल्डर्स प्रा.लि. कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार जैन सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बिल्डर पहचान बदल कर परिवार समेत दुबई भागने की फिराक में था। आरोपियों के पास से फर्जी पहचान से हासिल किया गया दुबई का सिटीजन कार्ड, आधार कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मोटी ब्याज दर पर पैसे का निवेश कराकर भी लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। इनके और साथियों के खिलाफ 29 मामले दर्ज हैं। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि नामचीन बिल्डर लोगों से सोसायटी में प्लॉट व फ्लैट देने के नाम पर

धोखाधड़ी कर रहा था। इनके खिलाफ 29 मामले दर्ज एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, मंजू जे होम्स प्राइवेट लिमिटेड, रेड एप्पल सहित दर्जनों नाम से कंपनियां बना रखी हैं। फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक ही प्लॉट और फ्लैट को कई बार बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। इस वजह से तमाम पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों और इनके परिवारजनों के खिलाफ धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के 29 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर राजनगर एक्सटेंशन से रेड एप्पल सोसायटी, मंजू जे होम्स प्राइवेट लिमिटेड व आईडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार जैन, उसके बेटे नमन जैन व अक्षय जैन, बेटी अनुशा जैन, पत्नी इंदु जैन, पारिवारिक सदस्य ऋषभ जैन और प्रतीक जैन को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी रामप्रस्था कॉलोनी चंद्रनगर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *